गोली लगी, गिरा, पकड़ा गया-फिरोजाबाद में पुलिस की कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर दबोचा गया

फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल आरोपित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अखिलेश भदौरिया ने शनिवार को बताया कि सिरसागंज थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ शुक्रवार देर रात काे सूरजपुर दुगमई नहर के पास वाहनाें की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगने से युवक घायल हाे गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान फकीर टोला निवासी हिस्ट्रीशीटर वाजिद के रूप में हुई है। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है।

एएसपी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ फिरोजाबाद जिले के अलावा इटावा के विभिन्न थानों में गैंगस्टर, चोरी, लूट, डकैती, मारपीट, जानलेवा हमला और अवैध शस्त्र रखने संबंधी गंभीर धाराओं में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *