मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रसूलपुर में दबंगों द्वारा एक लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जब पीड़ित पक्ष ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर पथराव कर दिया और कई राउंड फायरिंग कर गांव में दहशत फैला दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना के तीन दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, बल्कि पुलिस ने ग्राम प्रधान के दबाव में आकर उल्टा पीड़ित पक्ष के सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया और कुछ को गिरफ्तार भी कर लिया। वहीं, दबंग अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।
अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सात युवक मुजफ्फरनगर पुलिस को खुली चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सभी आरोपी खुद को जेल से भागे हुए ‘मोस्ट वांटेड क्रिमिनल’ बता रहे हैं और पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी ग्राम प्रधान के संरक्षण में बाहर हैं और खुलेआम कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं।
तीन दिन पहले गांव में हुई इस वारदात के बाद भी पुलिस ने अब तक दबंगों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया है। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और वे अब सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को धमकियां दे रहे हैं।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब वे शिकायत करने गए, तो पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाय ग्राम प्रधान के प्रभाव में आकर उन्हीं पर मामला दर्ज कर लिया। वहीं, दबंग अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे गांव में डर और आक्रोश का माहौल है।