अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा हमला: “देश आर्थिक संकट में, सरकार सिर्फ गिनती के कारोबारियों को दे रही अवसर”

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश गंभीर आर्थिक संकट में फंस चुका है, व्यापार और उद्योग ठप हो रहे हैं और छोटे कारोबारियों के सामने नई-नई समस्याएं खड़ी की जा रही हैं। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों को विफल करार देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

अखिलेश यादव ने छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों ने बैंकिंग सेक्टर को गंभीर संकट में डाल दिया है। बैंकों के लगातार विलय करने पड़े हैं, लेकिन हालात नहीं सुधर रहे हैं। ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का नारा दिया गया था, लेकिन यह “इनसल्ट, क्राइम, करप्शन और कमीशन” में तब्दील हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा व्यापार जीएसटी और टीडीएस के जटिल नियमों में फंस गया है, जिससे व्यापारियों और उद्यमियों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।

सपा प्रमुख ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पूरी तरह से नाकाम हो गया है। भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने की बजाय सरकार ने पूरा बाजार विदेशी कंपनियों, खासकर चीन के हाथों में सौंप दिया है। इसका नतीजा यह हुआ है कि स्वदेशी उद्योग बंद हो रहे हैं और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है।

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के आर्थिक विकास के आंकड़ों को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का दावा कर रही है, लेकिन 80 करोड़ लोग सरकारी राशन पर जीने को मजबूर हैं। उन्होंने सवाल किया कि अगर सरकार की आर्थिक नीतियां इतनी सफल हैं, तो देश के लोगों की प्रति व्यक्ति आय इतनी कम क्यों है?

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने सिर्फ गिने-चुने व्यापारियों को अवसर दिया, जबकि बाकी लोगों के सामने कई बाधाएं खड़ी कर दी गईं हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, जिससे आम जनता की हालत बदतर होती जा रही है। एमएसएमई सेक्टर और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

भाजपा सरकार को झूठ का एक्सप्रेस-वे बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 17 एक्सप्रेस-वे बनाने का दावा किया गया था, लेकिन वे कहां हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के तुरंत बाद ही एक्सप्रेस-वे धंस गया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश का दावा किया था, लेकिन आज तक जमीन पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि मिसाइल और टैंक बनाने की फैक्ट्री लगाने की बात की गई थी, लेकिन आठ साल में सुतली बम तक नहीं बना।

अखिलेश यादव ने समाजवादी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सपा सरकार ने हमेशा व्यापारियों और उद्यमियों के लिए फैसले लिए। मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए चुंगी कर और 3/7 कर को खत्म किया गया, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिला।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार आने पर व्यापारियों और उद्योगपतियों के कारोबार को आसान और सरल बनाया जाएगा। महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा दी जाएगी और युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *