इंदौर। सोना-चांदी के बाजार में इस सप्ताह तेजी का रुख देखने को मिला। सोना 1,350 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा बिका, जबकि चांदी में 1,800 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई। निवेशकों और कारोबारियों की सक्रियता के चलते सप्ताह के अंत में बाजार में मजबूती देखने को मिली।
सप्ताह की शुरुआत में मंगलवार को सोना 89,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, लेकिन लगातार बढ़त के चलते शनिवार को यह 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सोना उच्चतम 91,000 रुपये और निम्नतम 89,600 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका।
चांदी के बाजार में भी मजबूती बनी रही। सप्ताह के पहले दिन चांदी 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, लेकिन अंत में यह 1,00,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इस दौरान उच्चतम 1,00,800 रुपये और न्यूनतम 98,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर व्यापार हुआ।
चांदी सिक्कों की मांग में भी मजबूती देखी गई, जिससे बाजार में उनकी पूछपरख बढ़ गई। विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी त्योहारों और वैवाहिक सीजन के चलते चांदी की खरीदारी में और तेजी आ सकती है।
विदेशी बाजारों में भी सोने-चांदी के दाम बढ़े। सोना 3,084 डॉलर प्रति औंस,चांदी 3,414 सेंट प्रति औंस
विश्लेषकों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती,डॉलर में उतार-चढ़ाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता,निवेशकों का सोने-चांदी की ओर रुझान,शादी-ब्याह के सीजन में बढ़ी मांग
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वैश्विक बाजार में यही रुझान बना रहा, तो आने वाले दिनों में सोने और चांदी में और तेजी देखने को मिल सकती है।