4o
बर्मा। म्यांमार में शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 700 के करीब पहुंच गई है। म्यांमार प्रशासन ने अब तक 694 लोगों की मौत की पुष्टि की है। भूकंप के कारण चारों ओर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है और हर तरफ लाशें बिखरी पड़ी हैं।
अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी, और इसका केंद्र मांडले शहर से लगभग 17.2 किलोमीटर दूर स्थित था।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने भी म्यांमार में 694 लोगों के मरने की पुष्टि की है। बचाव दल लगातार मलबे को हटाने और जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।
इस भूकंप के झटके शनिवार को म्यांमार से सटे दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में भी महसूस किए गए। हालांकि, वहां किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।