मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को जहरीली कॉफी पिलाकर मारने की कोशिश की। गंभीर हालत में व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोपी पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भंगेला का है। यहां के निवासी अनुज शर्मा की शादी दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के फरखनगर निवासी पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी। अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में नौकरी करता है। शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
परिजनों के अनुसार, पिंकी शादी से पहले किसी और युवक से प्रेम करती थी और शादी के बाद भी उसी से फोन पर बात किया करती थी। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। मामला इतना बढ़ गया कि पिंकी ने गाजियाबाद में अनुज के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया। हालांकि, महिला थाने में समझौता होने के बाद दोनों को एक सप्ताह साथ रहने के लिए कहा गया, जिसके बाद अनुज उसे वापस अपने घर ले आया।
परिजनों का आरोप है कि अनुज ने एक दिन पिंकी के फोन में उस युवक के साथ उसकी बातचीत और तस्वीरें देख लीं। जब अनुज ने इस बारे में पिंकी से सवाल किया तो उसने बताया कि शादी से पहले वह उस युवक को पसंद करती थी, लेकिन अब उनका कोई संबंध नहीं है।
इसके बाद भी दोनों के बीच मनमुटाव जारी रहा। 25 मार्च की शाम पिंकी ने अनुज को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। कॉफी पीते ही अनुज की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे आनन-फानन में मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, पीड़ित अनुज अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है, लेकिन वह इशारों में अपनी बात समझाने की कोशिश कर रहा है।
खतौली के सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पिंकी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।