मुजफ्फरनगर। गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहे कार सवार युवकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-58 पर रायपुर नगली फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में गाजियाबाद निवासी दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना रतनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
इस सड़क हादसे में गाजियाबाद निवासी मोहित और कुणाल की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार में सवार शेखर, सचिन, सोनू, धर्मेंद्र (पुत्र दिनेश) और धर्मेंद्र (पुत्र रमेश) गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।