गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में दिल्ली सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट के रिटायर अफसर पाती सिंह (64) की उनके ही घर में डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। पाती सिंह की पत्नी और बेटे की कोरोना के दौरान मौत हो चुकी थी। अब घर में उनकी पुत्रवधू आरती के साथ वह अकेले रहते थे, जिनसे उनका अक्सर विवाद होता था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में मौत से पहले संघर्ष के साक्ष्य मिले हैं, जिससे मामला और संदेहास्पद हो गया। हत्या का शक उनकी पुत्रवधू आरती पर जताया गया, जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
आरती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए डंडा उठाया था। आरती के अनुसार, ससुर पाती सिंह उसकी ओर बुरी नज़र रखते थे और पति की मौत के बाद उसे बार-बार छेड़ते थे। उसने पहले भी इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आरती ने बताया कि इसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया था, लेकिन कोर्ट के आदेश पर सवा माह पहले ही उसे घर में दोबारा एंट्री मिली थी। आरती का आरोप है कि ससुर की अश्लील हरकतें इसके बाद भी नहीं रुकीं। घटना वाले दिन भी, जब वह घर में झाड़ू लगा रही थी, तभी अर्धनग्न हालत में उसके ससुर ने पीछे से उसे दबोच लिया। इस पर उसने खुद को बचाने के लिए पास में रखा डंडा उठाकर उन पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस इस मामले में आरती के बयान और अन्य सबूतों की जांच कर रही है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है।पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।