नोएडा। उत्तर प्रदेश के सबसे तेजी से उभरते शहर नोएडा में लूट की वारदात सामने आई है। शहर के एक बाजार में मोमोज की दुकान पर बैठा एक युवक अचानक लूट का शिकार हो गया, और पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
युवक दुकान पर बैठकर मोमोज खा रहा था, तभी आत्मनिर्भर दो बदमाश वहां पहुंचे। वे तसल्लीपूर्वक खड़े होकर आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने लगे। कुछ देर तक मौके की टोह लेने के बाद, बदमाशों ने अचानक युवक पर धावा बोल दिया और उसके गले से सोने की चेन झपटकर तेजी से भाग निकले।