सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद का विवादित बयान इन दिनों सुर्खियों में है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, उन्होंने कहा कि सात दारोगाओं का हाथ-पैर तुड़वाया और गड्ढे में फेंकवाया”
यह मामला सुल्तानपुर के चांदा कोतवाली क्षेत्र के मदारडीह गांव का है, जहां संजय निषाद संवैधानिक यात्रा के तहत पहुंचे थे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।
इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने इसे कानून व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई है।
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक इस बयान पर संजय निषाद या उनकी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी गई है।