मेरठ। मेरठ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में तैनात थे और पत्नी के जन्मदिन के अवसर पर 24 फरवरी को लंदन से मेरठ आए थे।
पत्नी और उसके प्रेमी ने सौरभ की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए भयावह योजना बनाई। सौरभ का शव ड्रम में बंद करके उसे सीमेंट से पूरी तरह सील कर दिया गया। इसके अलावा, शव के दोनों हाथ भी काट दिए गए थे ताकि पहचान छिपाई जा सके।
जब सौरभ के लापता होने की सूचना मिली, तो पुलिस ने जांच शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस को घर में एक संदिग्ध ड्रम मिला। ड्रिल मशीन की मदद से ड्रम को तोड़ा गया, जिसके अंदर सौरभ का शव बरामद हुआ।
पुलिस ने इस मामले में सौरभ की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।