लखनऊ। वीमिंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के 17वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात की ओर से हरलीन देओल ने नाबाद 70 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। कप्तान मेग लैनिंग ने 57 गेंदों में 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्हें शेफाली वर्मा (27 गेंदों में 40 रन) का अच्छा साथ मिला।
हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा दिल्ली कैपिटल्स का कोई अन्य खिलाड़ी ज्यादा योगदान नहीं दे सका। एलिस कैप्सी (15) और मारिज़ान कप (10) जल्दी आउट हो गईं, जिससे दिल्ली की टीम 200 के पार नहीं जा सकी।
गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों में मेघना सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि डिएंड्रा डोटिन को दो सफलताएं मिलीं।
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका हेमलता (1) के रूप में लगा। इसके बाद, विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी (44) और हरलीन देओल (नाबाद 70) ने टीम को संभाला और तेजी से रन बनाए।
हरलीन ने 45 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 70 रन की नाबाद पारी खेली और अंत तक टीम को जीत दिलाई। उनके अलावा कप्तान एशले गार्डनर (22) और डिएंड्रा डोटिन (24) ने भी अहम योगदान दिया।
गुजरात ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया।
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजों में सिखा पांडेय और जेस जोनासेन को दो-दो विकेट मिले, जबकि मिन्नु मनी ने एक विकेट हासिल किया। हालांकि, वे गुजरात के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहीं और गुजरात ने तीन गेंद शेष रहते जीत दर्ज कर ली।
हरलीन देओल को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने कहा, “मैं अपनी टीम के लिए यह मैच जिताने को लेकर बेहद खुश हूं। दिल्ली कैपिटल्स एक मजबूत टीम है, लेकिन हमने अपनी रणनीति पर कायम रहकर अच्छा प्रदर्शन किया।”
इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को इस हार से झटका लगा है, लेकिन वे अभी भी शीर्ष स्थान की दौड़ में बने हुए हैं।