मुजफ्फरनगर के शाहपुर में रास्ते के विवाद में जमकर मारपीट, CCTV फुटेज वायरल

मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो CCTV में कैद हो गया, जिसमें पड़ोसी दबंगों को एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। मारपीट केवल घर के बाहर ही नहीं, बल्कि दबंग युवक को घसीटकर उसके घर के अंदर तक ले गए और वहां भी जमकर पीटा। महिलाओं ने भी लाठी-डंडों से हमला किया।

20 फरवरी को हुआ था विवाद, घायल युवक अस्पताल में भर्ती

घटना 20 फरवरी की बताई जा रही है, जब रास्ते को लेकर विवाद शुरू हुआ और फिर यह झगड़ा हिंसक संघर्ष में बदल गया। लात-घूंसे और डंडों से युवक को इतना पीटा गया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

CCTV फुटेज वायरल, लेकिन पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिवार का कहना है कि बार-बार थाने जाने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं की गई। दबंगों के डर से वे घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। अब उन्होंने SSP से न्याय की गुहार लगाई है और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

इलाके में दहशत, प्रशासन पर उठ रहे सवाल

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित पक्ष के समर्थन में कई स्थानीय लोग भी आगे आए हैं और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर CCTV फुटेज वायरल होने के बाद प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *