मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रोहाना बस स्टैंड के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
चरथावल कस्बे के मोहल्ला तगायान मुस्लिम निवासी 55 वर्षीय शायरा बानो पत्नी ताजीम, अपनी 28 वर्षीय पुत्री चांदनी पत्नी मुनीर (निवासी ग्राम निर्धना, थाना चरथावल) और बेटे के साथ मुजफ्फरनगर से दवाई लेकर बाइक से लौट रही थीं। जैसे ही वे रोहाना बस स्टैंड के निकट पहुंचे, एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलने पर चरथावल थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। जब पुलिस ने शवों को उठाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने विरोध किया। बाद में क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के समझाने के बाद शवों को सीएचसी भेजा गया।
पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।