नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूर्णम कुमार साहू, जो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे, 13 मई 2025 को भारत लौट आए। पश्चिम बंगाल के रहने वाले पूर्णम ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में ड्यूटी के दौरान अनजाने में सीमा पार कर ली थी, जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। उनकी रिहाई अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर संयुक्त चेक पोस्ट (जेसीपी) के माध्यम से मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे हुई।
यह घटना पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के दौरान हुई थी। बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच कई फ्लैग मीटिंग्स के बाद, आखिरकार पूर्णम को रिहा किया गया। उनकी गर्भवती पत्नी रजनी और परिवार ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए सरकार से लगातार गुहार लगाई थी। पूर्णम की वापसी पर उनके परिवार और देशवासियों ने राहत की सांस ली और बीएसएफ के प्रयासों की सराहना की।