युद्धविराम के साए में गरजा ‘ऑपरेशन सिंदूर’: वायुसेना बोली- मिशन जारी है

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद भारतीय वायु सेना (IAF) की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आधिकारिक बयान सामने आया है। वायु सेना ने स्पष्ट किया है कि यह ऑपरेशन अभी भी जारी है और इसे अत्यंत गोपनीयता और रणनीतिक सोच के साथ अंजाम दिया जा रहा है।

भारतीय वायु सेना ने रविवार को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “IAF ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सटीक और पेशेवर तरीके से सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। यह मिशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप, सोच-समझकर और गोपनीय रूप से संचालित किया गया है। चूंकि ऑपरेशन अभी प्रगति पर है, विस्तृत जानकारी उपयुक्त समय पर साझा की जाएगी।”

साथ ही, वायु सेना ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों और अपुष्ट सूचनाओं के प्रसार से बचें और केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

इससे पहले शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव पर बड़ी घोषणा करते हुए बताया था कि दोनों देश तत्काल प्रभाव से युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। ट्रंप ने यह भी कहा था कि यह सहमति अमेरिका की मध्यस्थता से संभव हो पाई।

हालांकि, इसी युद्धविराम के उल्लंघन को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार देर रात प्रेस वार्ता में बताया कि पाकिस्तान ने समझौते के कुछ ही घंटों बाद इसका गंभीर उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार के उल्लंघन का कठोर और प्रभावी जवाब दिया जाए। यह अत्यंत निंदनीय हरकत है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है।”

इसके साथ ही भारत सरकार ने आतंकवाद को लेकर भी अपनी नीति और सख्त कर दी है। शीर्ष सरकारी सूत्रों के अनुसार, “भविष्य में भारत पर होने वाली कोई भी आतंकी घटना सीधे युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी और उसका जवाब भी उसी स्तर पर दिया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *