भारत-पाक तनाव के बीच मुज़फ्फरनगर में अलर्ट, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थलों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

मुज़फ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते मुज़फ्फरनगर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शुक्रवार को पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और भीड़भाड़ वाले बाजारों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चलाया जा रहा है, ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके और किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।

सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया, “देश में जो हालात बने हैं, उनके मद्देनज़र जनपद के सभी संवेदनशील स्थानों को सुरक्षा घेरे में लिया गया है। हम लगातार चेकिंग कर रहे हैं ताकि आम जनता में विश्वास बना रहे और किसी तरह की आपराधिक या आतंकी गतिविधि को रोका जा सके।”

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों और उनके सामान की विशेष रूप से जांच की जा रही है। डॉग स्क्वॉड, जीआरपी, एआरएफ और लोकल पुलिस मिलकर ट्रेनों में चढ़कर भी यात्रियों की तलाशी ले रही है।

सीओ ने बताया कि जीआरपी को निर्देश दिए गए हैं कि ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय विशेष सतर्कता बरती जाए। अब तक किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना नहीं मिली है, लेकिन निगरानी लगातार जारी है।

उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *