नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लेते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी मैचों को स्थगित कर दिया है। BCCI ने साफ किया है कि मौजूदा हालात में खिलाड़ियों, दर्शकों और आयोजकों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए यह निर्णय लेना आवश्यक हो गया।
आज लखनऊ में लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबला होना था, लेकिन तनावपूर्ण माहौल और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद मैच को रद्द कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद BCCI ने तत्काल एक आपात बैठक कर IPL के बचे हुए मैचों को स्थगित करने का निर्णय लिया।
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “देश की सुरक्षा हमारे लिए सबसे पहले है। हम नहीं चाहते कि किसी भी प्रकार की असुरक्षा या अनहोनी की आशंका क्रिकेट जैसे आयोजन पर भारी पड़े। आगे की स्थिति की समीक्षा कर नया शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।”
गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव और घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में बड़े सार्वजनिक आयोजनों पर खतरे की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। IPL के स्थगन से लाखों क्रिकेट प्रेमियों को जरूर निराशा हुई है, लेकिन अधिकतर लोग इस निर्णय को समझदारी भरा मान रहे हैं।
BCCI ने अभी तक यह नहीं बताया है कि IPL के बचे हुए मैच कब और कहाँ कराए जाएंगे। बोर्ड का कहना है कि हालात सामान्य होते ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।