लखनऊ: भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यभर में आपातकालीन सतर्कता की व्यवस्था और सख़्त कर दी है। गृह विभाग ने सभी थाना क्षेत्रों में तत्काल सायरन प्रणाली लगाने के निर्देश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, किसी भी थाना क्षेत्र में सायरन बजते ही आसपास की सभी लाइटें — चाहे वह घरों की हों, दुकानों की हों या सार्वजनिक स्थलों की — तुरंत बंद कर दी जाएंगी।
सरकार का कहना है कि यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है ताकि किसी भी संभावित हवाई हमले या रात में किए जाने वाले सैन्य हमलों के दौरान दुश्मन को लक्ष्य चिन्हित करने में कठिनाई हो। इस योजना का उद्देश्य संभावित खतरों से आम जनता की रक्षा करना और सैन्य रणनीति को सहयोग देना है।
प्रदेश के सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि वे बिजली विभाग, पुलिस प्रशासन और स्थानीय निकायों के साथ समन्वय बनाकर इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करें। इसके अलावा, आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा ताकि सायरन बजते ही लोग तय प्रक्रियाओं का पालन कर सकें।
पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से जारी निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और क्षेत्रों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने नागरिकों से संयम बरतने, सरकारी आदेशों का पालन करने और किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
राज्य में पहले से ही सभी एयरबेस, संवेदनशील धार्मिक स्थल और सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस बीच, सायरन व्यवस्था का यह आदेश राज्य सुरक्षा प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।