लखनऊ: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रमुख मेडिकल संस्थानों में अलर्ट जारी कर दिया है। राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अस्पतालों को अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ, ब्लड यूनिट्स, एंबुलेंस और आवश्यक दवाओं का स्टॉक तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, युद्ध जैसे हालात की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि संभावित घायलों को तुरंत इलाज मिल सके। दोनों संस्थानों में इमरजेंसी वार्डों की क्षमता बढ़ा दी गई है और डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा, “हम पूरी तरह सतर्क हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीमों को तैयार रखा गया है। जिले स्तर पर भी सभी सीएचसी व पीएचसी को अलर्ट पर रखा गया है।”
प्रदेश के अन्य बड़े अस्पतालों – जैसे BHU ट्रॉमा सेंटर, राम मनोहर लोहिया संस्थान व मेरठ मेडिकल कॉलेज – को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश सरकार ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।