वॉशिंगटन/नई दिल्ली — भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच अमेरिका ने पाकिस्तान को सख्त शब्दों में चेतावनी दी है। वॉशिंगटन से जारी बयान में अमेरिकी विदेश विभाग ने पाकिस्तान से कहा है कि वह तुरंत पीछे हटे और किसी भी प्रकार की उकसावे वाली कार्रवाई से बाज आए।
अमेरिका ने साफ किया कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता उसके लिए सर्वोपरि है, और वह नहीं चाहता कि दक्षिण एशिया में युद्ध जैसे हालात बनें। अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा, “हम पाकिस्तान से संयम बरतने और अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पालन करने की अपील करते हैं। भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की खबरें चिंताजनक हैं।”
अमेरिकी बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान द्वारा भारत के जम्मू, पठानकोट और राजस्थान जैसे संवेदनशील सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमला करने की खबरें सामने आईं हैं। हालाँकि, भारत की ओर से किसी प्रकार के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
राजनयिक स्तर पर अमेरिका लगातार भारत के संपर्क में है। व्हाइट हाउस और पेंटागन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भारतीय समकक्षों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली है और सहयोग का भरोसा भी दिया है।
विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका की यह फटकार पाकिस्तान के लिए एक कड़ा संदेश है, और इससे अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसे अलग-थलग पड़ने का खतरा है।