पाकिस्तानी गोलीबारी में लांस नायक दिनेश कुमार शहीद, सेना ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर में बुधवार को भारतीय सेना का एक जवान लांस नायक दिनेश कुमार पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गया।
व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,जीओसी और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक 5 एफडी रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने 07 मई 25 को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान अपनी जान कुर्बान कर दी। हम पूंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता में खड़े हैं।

बेटे के शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। देश की शिक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले शहीद दिनेश (30) जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी बॉर्डर पर तैनात थे। दिनेश पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो सगे भाइयों के अलावा तीन चचेरे भाई भी सेना में देश की सेवा कर रहे हैं।

कस्बा हसनपुर के गांव नंगला मोहम्मदपुर गुलावद निवासी शहीद के पिता दयाचंद ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। उसने देश की रक्षा में अपनी प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने कहा कि उनके अभी दो बेटों के अलावा शहीद दिनेश का पांच वर्षीय बेटा दर्शन व सात वर्षीय बेटी काव्या भी हैं। उन्हें भी वह देश की सेवा में भेजेंगे। उन्होंने कहा कि दिनेश का छोटा भाई कपिल जम्मू कश्मीर व हरदत्त भोपाल में तैनात हैं।

पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

सुबह सेना के अधिकारी ने घायल होने की सूचना दी थी। साल 2014 में दिनेश में तोपखाना रेजिमेंट में लांस नायक के पद पर भर्ती हुए थे। गांव निवासी दयाचन्द शर्मा के बेटे दिनेश कुमार शर्मा के शहीद होने की जैसे ही सूचना मिली तो परिवार व गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जिला उपायुक्त डॉ., हरीश कुमार ने बताया कि शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर सेना के अधिकारियों से संपर्क बनाया जा रहा है। उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *