मुज़फ्फरनगर में राकेश टिकैत का विरोध | जन आक्रोश रैली में मचा हंगामा | हुई धक्का-मुक्की
मुज़फ्फरनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हिंदू पर्यटकों की इस्लामी आतंकवादियों द्वारा गोलियों से भून कर हत्या करने के विरोध में मुजफ्फरनगर के टाउनहॉल मैदान में हिंदू संगठनों द्वारा बुलाई गई जनआक्रोश रैली कार्यक्रम में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का जबरदस्त विरोध किया गया। इस दौरान राकेश टिकैत के खिलाफ युवाओं ने नारेबाजी करते हुए हूटिंग की। धक्का-मुक्की के दौरान वह गिरते गिरते बचे और उनकी पगड़ी भी खुल गई।
राकेश टिकैत जैसे ही रैली स्थल के निकट पहुंचे, विरोध कर रही भीड़ ने उन्हें मंच तक पहुंचने से रोक दिया। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर मौजूद पुलिस बल और भाकियू कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा घेरे के रूप में मानव श्रृंखला बनाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
एक युवक ने भगवा झंडा लहराते हुए राकेश टिकैत की ओर उग्र भाव से झंडा फेंकने का प्रयास किया, जिसे पुलिसकर्मियों ने तत्काल पकड़ लिया। इस दौरान कुछ युवकों ने टिकैत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। भीड़ में से कुछ लोगों द्वारा उनकी ओर हाथ उठाने और हमला करने की भी कोशिश की गई।
घटना के दौरान राकेश टिकैत ने विरोध कर रही भीड़ से शांत रहने की अपील की और किसी भी प्रकार के टकराव से बचने का प्रयास किया, लेकिन माहौल इतना उग्र हो गया था कि बार-बार उनकी ओर हमले की कोशिशें होती रहीं। अंततः सुरक्षा के मद्देनज़र उन्हें मंच तक नहीं जाने दिया गया।
रैली स्थल पर तैनात पुलिस कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने में तत्परता दिखाई और बड़ी घटना होने से पहले ही राकेश टिकैत को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।