बाड़मेर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। राजस्थान के बाड़मेर जिले की भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भी अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया गया है। बीएसएफ, सेना और पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है, जबकि आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
बाड़मेर के एसपी नरेंद्र मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद ज़िले की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि वे खुद बीती रात सीमा क्षेत्र में गश्त पर थे और सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
सीमा पर चौकसी के साथ-साथ बाड़मेर शहर में भी होटलों, धर्मशालाओं और अन्य सार्वजनिक स्थलों की नियमित जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि पहलगाम जैसी घटनाओं को दोहराने से रोकने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और संदिग्धों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
एसपी मीणा ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी कि इस तरह की हरकतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी रिट्रीट सेरेमनी को सीमित कर दिया गया है और दोनों देशों के कमांडर अब प्रतीकात्मक हाथ नहीं मिलाएंगे। देशभर में सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान की किसी भी हरकत पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।