उधमपुर (जम्मू-कश्मीर)। उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया, “जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जैसे ही आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ पाया, उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना के जवान भी मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह वीरगति को प्राप्त हो गया।”
मुठभेड़ अभी भी जारी है और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है।
यह मुठभेड़ ऐसे समय पर हो रही है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। मृतकों में स्थानीय नागरिक भी शामिल हैं। हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक तलाशी अभियान छेड़ दिया है।
सेना ने पहलगाम के साथ-साथ पुंछ जिले के लसाना वन क्षेत्र में भी जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ मिलकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया है।