कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा: शादी समारोह से लौट रही कार पेड़ से टकराई, 5 की मौत, 2 घायल

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली गांव के पास रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। शादी समारोह से लौट रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में से एक की पहचान उसके आधार कार्ड के जरिए की गई है, जो महाराष्ट्र निवासी बताया गया है। अन्य मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और राहत बचाव दल ने कार में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला।

नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण न खो पाने को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *