
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी कंपनी में कार्यरत 33 वर्षीय इंजीनियर मोहित यादव ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। औरैया निवासी मोहित का शव शुक्रवार देर रात इटावा रेलवे स्टेशन के पास एक होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला। मौके से एक सुसाइड वीडियो भी बरामद हुआ है, जिसमें मोहित ने आत्महत्या के पीछे की वजहें स्पष्ट रूप से बताई हैं।
पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
1 मिनट 57 सेकंड के इस वीडियो में मोहित ने बताया कि उसकी पत्नी बिहार के समस्तीपुर में शिक्षक है। उसने अपनी मां के कहने पर जबरन गर्भपात करवाया और अब प्रॉपर्टी को लेकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। मोहित ने आरोप लगाया कि पत्नी धमकी देती है कि अगर मकान और जमीन उसके नाम नहीं की गई, तो वह दहेज के झूठे मुकदमे में फंसा देगी।
मोहित ने कहा कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले लगातार उसे परेशान कर रहे हैं। यहां तक कि उसके साले ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। वीडियो में उसने कहा कि सात साल के रिश्ते के बाद शादी की थी, लेकिन अब हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि जीने की कोई वजह नहीं बची।
‘काश, इस देश में लड़कों के लिए भी कानून होता’
वीडियो में मोहित ने भावुक होकर कहा, “काश इस देश में लड़कों के लिए भी कोई कानून होता। अगर मुझे इंसाफ न मिले तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना।” उसने अपने माता-पिता से माफी भी मांगी और कहा कि वह अब और मानसिक उत्पीड़न नहीं झेल सकता।
पुलिस कर रही जांच
मोहित ने घर से कोटा जाने की बात कही थी, लेकिन वह पहले इटावा पहुंचा। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे उसने अपने भाई तारेन प्रताप को यह वीडियो भेजा। इसके बाद परिवार ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। होटल स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस के मुताबिक, सुसाइड वीडियो को जांच के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की बारीकी से तफ्तीश की जा रही है। वहीं, मोहित की आत्महत्या ने एक बार फिर समाज में मानसिक प्रताड़ना और विवाह से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को उजागर कर दिया है।