मेरठ: मिस कॉल से शुरू हुआ इश्क़, झूठ-फरेब और ज़हर तक पहुंचा, शादीशुदा प्रेमिका ने 25 वर्षीय प्रेमी की जान लेने की रची साज़िश!

मेरठ। इश्क़ की शुरुआत तो एक मासूम सी मिस कॉल से हुई थी, लेकिन अंजाम इतना जहरीला होगा — ये 25 वर्षीय साहिल ने कभी सोचा भी न होगा। लोहियानगर थाना क्षेत्र के फ़तेउल्लापुर निवासी साहिल ने जब दो साल पहले एक अनजान नंबर से आई मिस कॉल पर ‘हैलो’ कहा था, तो उसे क्या पता था कि वो ‘हैलो’ उसकी जिंदगी में ज़हर घोल देगा।

50 वर्षीय महिला, जिसने खुद को अविवाहित बताकर साहिल को प्रेम के झूठे जाल में फंसाया, दरअसल विवाहित थी। दो साल तक साहिल को प्रेम की घुट्टी पिलाने के बाद जब उसने साथ रहने का दबाव बनाया, और साहिल ने सच जानकर इंकार कर दिया, तो महिला ने कथित तौर पर उसे ज़हर पिलाकर मारने की कोशिश की

पीड़ित साहिल ने आरोप लगाया है कि महिला न सिर्फ उसे ज़हर देकर मारना चाहती थी, बल्कि अब वह उसे झूठे रेप के केस में फंसाने की भी धमकी दे रही है।

डरा-सहमा साहिल अब न्याय की गुहार लिए प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।
उसने बताया कि महिला बार-बार फोन कर धमका रही है, और कह रही है कि अगर वो उसके साथ नहीं रहा तो उसकी ज़िंदगी बर्बाद कर देगी।

साहिल की शिकायत पर फिलहाल लोहियानगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि प्राथमिक जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *