भिवंडी (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के भिवंडी में श्री बागेश्वर बालाजी सनातन मठ का लोकार्पण समारोह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बंगाल में हिंसा के बाद हिंदू परिवारों के पलायन पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
शास्त्री ने पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर भड़की हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि आज हिंदू अपने ही देश में डर के साए में जी रहे हैं। बंगाल में जो हो रहा है, वह कल महाराष्ट्र और फिर मध्य प्रदेश में भी हो सकता है।”
उन्होंने कहा कि एक विशेष समुदाय के लोग हिंदुओं को डराने की कोशिश कर रहे हैं और यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है।
“उन्होंने कहा कि अब वक्त है कि हर घर में बागेश्वर बाबा की जरूरत है। एक बाबा से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा, यह सामूहिक प्रयास से होगा,”
धीरेंद्र शास्त्री से जब ‘हिंदू गांव’ के विचार पर सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट किया हमारे लिए ‘हिंदू गांव’ का अर्थ है कि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू है। अगर कोई खुद को हिंदुस्तानी नहीं मानता, तो हम उसे एंट्री नहीं देंगे।”
शास्त्री ने कहा कि श्री बागेश्वर बालाजी सनातन मठ की स्थापना से मुंबई और महाराष्ट्र के उन श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा, जो मध्य प्रदेश स्थित मूल बागेश्वर धाम नहीं जा सकते।
उन्होंने कहा कि “यह मठ महाराष्ट्र में सनातन संस्कृति और आस्था का नया केंद्र बनेगा,”
धीरेंद्र शास्त्री ने ऐलान किया कि यह मठ छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज्य के संकल्प को आगे ले जाने का केंद्र बनेगा।
“हमारी आस्था बालाजी में है और भरोसा है कि भिवंडी से सनातन पुनर्जागरण की नई शुरुआत होगी,” उन्होंने जोश के साथ कहा।
इस कार्यक्रम में जगद्गुरु बद्रीनाथ के बालक योगेश्वर महाराज, महंत राजू दास सहित अनेक संत-महात्मा और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।