मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद तनाव बरकरार, बीएसएफ की 9 कंपनियां तैनात, फ्लैग मार्च जारी,डीआईजी बोले…

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में भड़की हिंसा के बाद हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 9 कंपनियों को तैनात किया गया है। बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी और पीआरओ नीलोत्पल कुमार पांडे ने बताया कि इलाके में पहुंचते ही बीएसएफ जवानों पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया।

उन्होंने कहा, “हमारी पेट्रोलिंग पार्टी पर ईंट-पत्थर और पेट्रोल बम फेंके गए। हमला करने वाले वही लोग हैं, जो क्षेत्र में लगातार कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।”

हालांकि, इस हमले में किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आई है। कुछ जवानों को मामूली चोटें लगी हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सुसूतिया और शमशेरगंज थाना क्षेत्र सहित आसपास के संवेदनशील इलाकों में बीएसएफ की उपस्थिति और बढ़ा दी गई है।

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों में भय का माहौल है, जिसे खत्म करने और विश्वास बहाल करने के लिए जवान लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ राज्य पुलिस के साथ मिलकर समन्वय में काम कर रही है ताकि हालात पर पूर्ण नियंत्रण पाया जा सके।

प्रारंभिक स्थिति को देखते हुए पहले दो कंपनियों को मौके पर भेजा गया था, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर अतिरिक्त बलों की तत्काल तैनाती की गई। अब सभी संवेदनशील क्षेत्रों और संभावित हॉटस्पॉट्स पर बीएसएफ की निगरानी बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *