मुज़फ्फरनगर। श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नई मंडी में भारतीय सर्व समाज महासंघ के उपाध्यक्ष और भाजपा मोर्चे के जिला कार्यालय प्रभारी तथा सुरेंद्र चौधरी के प्रतिनिधि सामोद कुमार दिवाकर द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रभु के प्रसाद का आनंद लिया।
भंडारे का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ और यह आयोजन प्रभु की इच्छा तक अनवरत चलता रहेगा, इस बात की जानकारी सामोद कुमार दिवाकर ने दी। उन्होंने बताया कि इस भंडारे का आयोजन श्रद्धा और सेवा भाव से किया गया है, और इसमें भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं को खुशी का अनुभव हुआ।
भंडारे में उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्री बालाजी महाराज की भक्ति में रमकर प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की सफलता की कामना की। भाजपा कार्यकर्ताओं और सामोद कुमार दिवाकर के नेतृत्व में यह भंडारा सामाजिक सौहार्द और एकता की मिसाल बना।
इस आयोजन से स्थानीय लोगों में भी धार्मिक उत्साह देखने को मिला और समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिला।