अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और लोकप्रिय नेता मनोज तिवारी ने रविवार को अहमदाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक को ऐतिहासिक और गरीब मुसलमानों के हित में बताया। साथ ही उन्होंने रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए समाज में भाईचारे और सद्भाव की अपील की।
मनोज तिवारी ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक का असली उद्देश्य उन मुसलमानों तक मदद पहुंचाना है, जिन्हें वक्फ की संपत्तियों से मिलने वाला लाभ अब तक नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने दावा किया कि, “यह बिल खासतौर पर उन गरीब मुसलमानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, जिन तक वक्फ की संपत्तियों की आमदनी नहीं पहुंच रही थी।”
तिवारी ने विधेयक का विरोध कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, “जिन्होंने वक्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्जा जमा रखा था, उन्हें अब डर लग रहा है। यही लोग अब इस कानून के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। लेकिन यह संशोधन उसी अवैध कब्जे को समाप्त करने के लिए लाया गया है।”
भाजपा सांसद ने कहा कि इस कानून से वक्फ की आमदनी का बड़ा हिस्सा अब सही लोगों तक पहुंचेगा और उसे गरीब मुसलमानों के कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, न कि कब्जाधारियों के निजी हित में।
उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि, “कांग्रेस और कुछ विपक्षी दल जानबूझकर इस बिल को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं, जबकि यह संविधान के अनुरूप है और मुस्लिम समाज के विकास की दिशा में एक ठोस कदम है।”
मनोज तिवारी ने जनता से अपील की कि वे इस विधेयक के वास्तविक उद्देश्यों को समझें और विपक्ष के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा, “यह कानून मुस्लिम समाज के भले के लिए है, और समाज को इसे खुले दिल से स्वीकार करना चाहिए।”