सेहत की राह पर रफ्तार से दौड़ीं 8 नई एम्बुलेंस, मुज़फ्फरनगर में मंत्री कपिल देव ने दिखाई हरी झंडी

मुज़फ्फरनगर। जिला अस्पताल में बुधवार को डायल 102 सेवा की 8 नई एंबुलेंसों को राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी एंबुलेंसें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से उपलब्ध कराई गई हैं।

पूर्व में संचालित डायल 102 की 8 एंबुलेंसें 3 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी थीं, जिसके बाद उन्हें नई एंबुलेंसों से प्रतिस्थापित किया गया है। ये एंबुलेंसें पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, जिनमें डिलीवरी किट, ऑक्सीजन सिलेंडर और आपातकालीन दवाएं मौजूद हैं।

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के हर नागरिक तक समय पर स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाने को लेकर पूरी तरह कटिबद्ध हैं। यह नई एंबुलेंस सेवा इसी दिशा में एक मजबूत कदम है। अब मरीजों को आपात स्थिति में अधिक तेजी से उपचार मिल सकेगा।”

उन्होंने बताया कि इन एंबुलेंसों का रिस्पांस टाइम घटकर मात्र 8 मिनट रह गया है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में त्वरित सेवा उपलब्ध हो सकेगी।

एंबुलेंस कार्यक्रम अधिकारी राजेश रंजन ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री की योजना के अंतर्गत प्रदेश में 2000 से अधिक एंबुलेंसें दी जा चुकी हैं। मुजफ्फरनगर को 14 डायल 102 और 21 डायल 108 एंबुलेंसें आवंटित की गई हैं। पहले चरण में प्राप्त 8 एंबुलेंसों का उद्घाटन राज्य मंत्री द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि ये सभी एंबुलेंसें मरीजों को रात-दिन तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए उपलब्ध रहेंगी। नई एंबुलेंसों में सभी आवश्यक आपात सुविधाएं उपलब्ध हैं और अब जिले में एंबुलेंस का औसत रिस्पांस टाइम 12 मिनट से घटकर मात्र 7 मिनट हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *