मुजफ्फरनगर का नया नाम ‘लक्ष्मीनगर’? जिला पंचायत बैठक में बड़ा फैसला, 25 करोड़ के विकास कार्य मंजूर!

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विकास कार्यों और महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 25 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। साथ ही, एक देश, एक चुनाव और मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई।

बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, बिजनौर लोकसभा सांसद चंदन चौहान, बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान और सपा नेता राकेश शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि बैठक में जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए हैं, जिनका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। उन्होंने मेरठ एसपी द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ने पर पासपोर्ट और लाइसेंस निरस्त करने के बयान को प्रशासन का निजी विचार बताया और कहा कि सरकार की ऐसी कोई आधिकारिक नीति नहीं है।

बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुख्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलने को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है, लेकिन क्षेत्र के समग्र विकास पर अधिक ध्यान देना आवश्यक है।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाण ने कहा कि सभी सदस्यों द्वारा प्रस्तावों पर सहमति बनी और 25 करोड़ रुपये की लागत से सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जाएंगे।

बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान ने बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने आग्रह किया कि भविष्य में संबंधित अधिकारी अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहें, ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *