
पत्नी की ज़िद और ज़ुल्म से बेहाल मुज़फ्फरनगर का युवक – डीएम कार्यालय पर बैठा ‘इच्छा मृत्यु’ की गुहार लेकर
मुज़फ्फरनगर। कहते हैं शादी दो दिलों का बंधन होती है, मगर मुज़फ्फरनगर के सुमित सैनी के लिए ये बंधन अब गले की फांस बन चुका है। सोमवार को दिल दहला देने वाला नज़ारा उस वक्त सामने आया, जब जनपद के गांधी नगर निवासी युवक सुमित सैनी पुत्र रामकुमार, हाथ में तख्ती और आंखों में बेबसी…