
मुज़फ्फरनगर में भट्टा मज़दूरों ने घोषित मजदूरी न मिलने पर उठाई आवाज़, वित्त अधिकारी को सौंपी शिकायत
मुज़फ्फरनगर। ईंट-भट्टों की तपती भट्टियों में पसीना बहाकर भी जब मेहनतकश मज़दूरों को उनका हक़ न मिले, तो दर्द और आक्रोश लाजिमी है। ऐसा ही मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के ग्राम बुडीना कला से सामने आया है, जहां श्रमिकों ने सरकारी आदेशों की अवहेलना कर घोषित मजदूरी न देने और अपमानित कर भट्टे से भगाए जाने…