इंफाल। मणिपुर में बुधवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
चुराचांदपुर में तड़के आया 5.2 तीव्रता का भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, 28 मई 2025 को तड़के 1:54 बजे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसका केंद्र 24.46° उत्तरी अक्षांश और 93.70° पूर्वी देशांतर पर स्थित था, जिसकी गहराई 40 किलोमीटर रही।
नोनी जिले में दर्ज हुआ दूसरा झटका
इसके लगभग 30 मिनट बाद, तड़के 2:26 बजे मणिपुर के नोनी जिले में 2.5 तीव्रता का एक और हल्का भूकंप आया। इसका केंद्र 24.53° उत्तरी अक्षांश और 93.50° पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 25 किलोमीटर दर्ज की गई।
मणिपुर पहले भी झेल चुका है भूकंप
- 8 मई 2025 को चंदेल जिले में रात 10:11 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।
- 4 अक्टूबर 2024 को भी मणिपुर-नागालैंड सीमा क्षेत्र में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था।
क्षेत्र की संवेदनशीलता बढ़ा रही चिंता
मणिपुर म्यांमार के साथ सीमा साझा करता है और यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील माना जाता है। हाल ही में म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में कई लोगों की जान चली गई थी, जिससे इस क्षेत्र में भी भूकंप के खतरे को लेकर चिंता बनी हुई है।