ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंगलवार रात इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (आईएलसी) की शानदार शुरुआत हुई। उद्घाटन मुकाबले में शिखर धवन की कप्तानी में खेल रही इंडियन वॉरियर्स ने अफ्रीकन लायंस को 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया।
अफ्रीकन लायंस ने रखा 195 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकन लायंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज शेखर सिरोही ने सिर्फ 26 गेंदों में 65 रन की धमाकेदार पारी खेली। अंतिम ओवरों में शिवम शर्मा ने भी 14 गेंदों पर तेज़ 24 रन जोड़कर स्कोर को मजबूती दी।
धवन-पांचाल की आक्रामक शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन वॉरियर्स को शिखर धवन और कप्तान प्रियांक पांचाल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले 6 ओवरों में ही 67 रन जोड़ लिए। हालांकि, सातवें ओवर में टीम ने दो त्वरित विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद पारी को पवन नेगी और केदार देवधर ने शानदार ढंग से संभाला।
नेगी-देवधर की धमाकेदार साझेदारी से आसान जीत
वॉरियर्स के लिए केदार देवधर ने 39 गेंदों में 60 रन और पवन नेगी ने 28 गेंदों में 57 रन की शानदार पारियां खेलीं। कप्तान पांचाल ने भी मात्र 17 गेंदों में तेज़ 38 रन बनाए। इन आक्रामक पारियों के दम पर इंडियन वॉरियर्स ने 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की।
मैच के बाद कप्तान प्रियांक पांचाल ने कहा कि पहली जीत हमेशा खास होती है। शिखर धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ी के साथ खेलना गर्व की बात है। उन्होंने लगातार मार्गदर्शन किया, जिससे लक्ष्य तक पहुंचना आसान हुआ।”
टूर्नामेंट शेड्यूल:
- लीग स्टेज: 3 जून तक
- सेमीफाइनल: 4 जून
- फाइनल: 5 जून को रात 7:30 बजे