जोहानिसबर्ग। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार की परतें अब धीरे-धीरे उधड़ने लगी हैं। भारतीय संसदीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद को समर्थन देने वाले पाकिस्तान की सच्चाई को दुनिया के सामने उजागर कर रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों को सिंधु जल संधि के स्थगन और पाकिस्तान में चल रही आतंकवाद की फैक्ट्री के सबूतों से अवगत करा रहा है। इस वैश्विक अभियान को विभिन्न देशों से आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को भरपूर समर्थन मिल रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस वार्ता की। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला अत्यंत दुखद था। पाकिस्तान ने जब 15 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की, तब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के अंदर स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। उन्होंने कहा, “भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर हमें छेड़ा गया, तो हम छोड़ते नहीं।”
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि भारत की जनता का आक्रोश और पीड़ा बताने हम दक्षिण अफ्रीका आए हैं। उन्होंने कहा, “आतंकवाद का विश्व में कोई स्थान नहीं होना चाहिए।” सुप्रिया सुले ने कहा कि अब भारत किसी भी भारतीय नागरिक पर आतंकी हमले को सहन नहीं करेगा और पूरी दुनिया को एक स्वर में आतंकवाद की निंदा करनी चाहिए।
पनामा सिटी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ इसलिए आवश्यक था क्योंकि आतंकवादियों ने 26 महिलाओं के सिंदूर उजाड़े। पनामा विधानसभा अध्यक्ष डाना कास्टानेडा से मुलाकात में उन्होंने कहा कि भारत की सभी राजनीतिक पार्टियां राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एकजुट हैं।
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पाकिस्तान के पास खोने को कुछ नहीं है, जबकि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का संदेश है कि भारत पर हमला हुआ, तो हम चुप नहीं बैठेंगे।” शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा और भाजपा सांसद शशांक मणि ने भी ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख की बात दोहराई।
पेरिस (फ्रांस) में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भारत-फ्रांस मैत्री समूह और फ्रांसीसी संसद की रक्षा और विदेश मामलों की समिति के सदस्यों से मुलाकात की। फ्रांस ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े रहने की पुनः पुष्टि की। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल रोम (इटली) रवाना हो गया।
किंशासा (कांगो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक) में बीजू जनता दल के सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल की यात्रा बेहद सफल रही। सभी हितधारकों ने भारत की आतंकवाद विरोधी लड़ाई का समर्थन किया। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर कायम है। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि कांगो की जनता सीमा पार आतंकवाद का दर्द समझती है और पाकिस्तान आतंकवाद का संरक्षक है।
ग्रीस में डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में ग्रुप-6 के प्रतिनिधिमंडल का भारतीय राजदूत रुद्रेंद्र टंडन ने स्वागत किया।
सिंगापुर में जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में न तो किसी नागरिक को नुकसान पहुंचा और न ही किसी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया गया, जबकि पाकिस्तान इस पर झूठ फैला रहा है।
इसी क्रम में भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में ग्रुप-1 का प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब पहुंच गया है। भारत का यह वैश्विक अभियान पाकिस्तान की कूटनीतिक असलियत को दुनिया के सामने लाने में सफल हो रहा है।