इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े चार आतंकियों को डेरा इस्माइल खान जिले के कोई बारा क्षेत्र में मार गिराया गया।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, खुफिया इनपुट मिलने पर यह अभियान चलाया गया। मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में चार आतंकी मारे गए, जबकि एक मेजर रैंक अधिकारी सहित चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नवंबर 2022 में पाकिस्तानी सरकार और टीटीपी के बीच संघर्षविराम टूटने के बाद से खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में आतंकी घटनाओं में तेजी आई है। सुरक्षा बल इन क्षेत्रों में लगातार आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक वर्ष में सैकड़ों सुरक्षाकर्मी और आम नागरिक आतंकवादी हमलों का शिकार हो चुके हैं। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां सीमावर्ती इलाकों में आतंकियों की बढ़ती घुसपैठ को लेकर चौकन्नी हैं।