मुजफ्फरनगर में युवक से लाखों की ठगी, अब झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी | SSP से लगाई न्याय की गुहार

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में ठगी और झूठे मुकदमे से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला न्याजुपुरा निवासी एक युवक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को शिकायती पत्र सौंपते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि मोहल्ले के ही आस मोहम्मद उर्फ आसू ने उसे व्यापार में मोटे मुनाफे का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प लिए और अब पैसे मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है।

पीड़ित युवक ने बताया कि आसू ने उसे अपने व्यापार में निवेश करने के लिए कहा और अच्छे मुनाफे का लालच दिया। इस झांसे में आकर युवक ने मेहनत की कमाई और उधारी से कई लाख रुपये उसे दे दिए। लेकिन न तो मुनाफा मिला और न ही रकम वापस की गई।

पीड़ित के अनुसार, 8 मई 2025 को आसू ने अपने भाई इजहार अहमद और पत्नी मलका के साथ मिलकर एक साजिश रची। उन्होंने कथित रूप से नशीला पदार्थ खाकर खुद को अस्पताल में भर्ती कराया और इसके बाद मलका ने कोतवाली नगर थाने में युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवा दिया।

रामलीला टिल्ला चौकी से बुलाए जाने पर युवक ने पुलिस को पूरी सच्चाई बताई और कहा कि उसे झूठे केस में फंसाकर पैसे न मांगने का दबाव डाला जा रहा है। उसने SSP से गुहार लगाई है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और आरोपी आसू, मलका और इजहार अहमद के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आसू पहले भी कई लोगों को मुनाफे का झांसा देकर ठग चुका है। मोहल्ले में लोगों के बीच आक्रोश है और वे चाहते हैं कि ऐसे शातिर लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *