मुजफ्फरनगर। शनिवार को जनपद न्यायाधीश संतोष राय के आदेश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीताराम के निर्देशन में न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों एवं सरकारी सहायता सेवाओं के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश सीताराम तथा विशिष्ट अतिथि मिशन शक्ति कोऑर्डिनेटर श्रीमती बीना शर्मा थीं। इनके साथ महिला कल्याण विभाग से शिवांगी बलियान, थाना एएचटी प्रभारी सर्वेश कुमार भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बुके एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।
छात्राओं को दिए गए महत्वपूर्ण कानूनी और सुरक्षा संबंधित संदेश
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने छात्राओं को कानून में उपलब्ध अधिकारों जैसे – शिक्षा का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, धर्म का अधिकार और सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन (15100) के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से ज़रूरतमंदों को निःशुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
महिला कल्याण विभाग की शिवांगी बलियान ने छात्राओं को महिला सुरक्षा व अन्य सरकारी हेल्पलाइनों जैसे –
- वूमेन पावर लाइन: 1090
- चाइल्ड हेल्पलाइन: 1098
- पुलिस इमरजेंसी: 112
- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन: 1076
- स्वास्थ्य सेवा: 102 व 108
के उपयोग के बारे में जागरूक किया।
थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने मानव तस्करी की समस्या पर विस्तार से चर्चा करते हुए, सतर्कता और आत्मरक्षा के उपाय बताए।
मिशन शक्ति कोऑर्डिनेटर श्रीमती बीना शर्मा ने छात्राओं को अपने साथ होने वाली किसी भी अप्रत्याशित या आपराधिक घटना पर चुप न रहने और “चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो” का संदेश दिया। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना व स्पॉन्सरशिप योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
कार्यक्रम का संचालन और समापन
कार्यक्रम का सफल संचालन पैरा लीगल वॉलंटियर गौरव मालिक ने किया। अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों को विद्यालय प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की इच्छा व्यक्त की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पैरा लीगल वॉलंटियर धनीराम, महिला कल्याण विभाग से शिवम कुमार, सब इंस्पेक्टर जगत सिंह, विद्यालय शिक्षकगण व अन्य लोग उपस्थित रहे।