नई दिल्ली/जम्मू/राजस्थान — पाकिस्तान ने शुक्रवार रात भारत के कई संवेदनशील सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमला किया। हमला जम्मू एयरपोर्ट, पठानकोट एयरबेस, राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर सहित कई अहम ठिकानों पर किया गया। हालांकि भारतीय वायुसेना और एयर डिफेंस सिस्टम की मुस्तैदी से यह हमला नाकाम कर दिया गया। इस हमले में भारत को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, जम्मू एयरपोर्ट पर ड्रोन और रॉकेट से हमला किया गया, वहीं पठानकोट एयरबेस और सतवारी मिलिट्री कैंप पर भी हमले की कोशिश हुई। राजस्थान के जैसलमेर में धमाके की आवाज़ें सुनी गईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
सांभा सेक्टर में सायरन की आवाज़ें गूंज उठीं और सेना ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया। जम्मू शहर में मोबाइल सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित कर दी गईं और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। डोडा, अखनूर, पूंछ, गुरदासपुर, जैसलमेर और बाड़मेर को भी अलर्ट पर रखा गया है।
रक्षा सूत्रों का कहना है कि यह हमला पूर्व नियोजित था और पाकिस्तान की मंशा भारतीय सैन्य ढांचों को क्षति पहुंचाने की थी। हालांकि, भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने मुस्तैदी से कई ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।
पूरे देश में सेना और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सीमावर्ती इलाकों में हाई मोड ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से अब तक किसी प्रकार के नुकसान की पुष्टि नहीं की गई है।
सरकार ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है। वहीं, गृह मंत्रालय और सेना की ओर से हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।