मुज़फ्फरनगर में योगासन खेलों की तीसरी जिला स्तरीय चैंपियनशिप का भव्य आयोजन, 200 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

मुज़फ्फरनगर। योगासन स्पोर्ट्स अलायन्स एसोसिएशन के तत्वावधान में तृतीय जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का भव्य आयोजन आज 27 अप्रैल 2025 को पंजाबी बारात घर, भोपा रोड, मुज़फ्फरनगर स्थित सभागार में किया गया। इस आयोजन में जिले के 10 विद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों से लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि पतंजलि के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसमें प्रमुख अतिथियों के रूप में उद्योगपति गौरव स्वरूप, योगाचार्य पं. संजीव शंकर, नगर पालिका सभासद मनोज वर्मा, योगाचार्य सुरेंद्र मान, डॉ. राजीव कुमार, श्रीमती सीमा सिंह, सुनील कुमार आचार्य, श्रीमती अर्चना मलिक, श्रीमती मंजू चौधरी और सुश्री चंचल ने सहभागिता की।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद  गौरव स्वरूप ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। मुख्य वक्ता डॉ. एम.के. तनेजा ने कहा, “योग सीखने और करने की कोई आयु नहीं होती, यह सभी आयु वर्गों के लोगों को समान रूप से लाभ देता है। योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।”

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तारिणी तनेजा ने योग के स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि, क्रांति सेना महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम चौधरी ने कहा, “सशक्त गृहस्थ जीवन के लिए महिलाओं का सशक्त होना आवश्यक है और योग इसमें अहम भूमिका निभाता है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता योग स्पोर्ट्स अलायन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. संजीव शंकर ने की। आयोजन में धन्यवाद ज्ञापन चेयरमैन कैप्टन कुलदीप सिंह चौहान द्वारा किया गया। महासचिव सुनील कुमार आचार्य के निर्देशन में प्रतियोगिता का संचालन किया गया, जिसमें 5 रेफरी शामिल रहे।

इंडियन योगा एसोसिएशन (UP स्टेट चैप्टर) के वाइस चेयरपर्सन डॉ. राजीव कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया और आयोजन की सफलता के लिए पदाधिकारियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया।

प्रतिभागी विद्यार्थियों के साथ उनके शिक्षकों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं और प्रतिभागियों को मैडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक सुरेंद्र पाल आर्य, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती मंजू चौधरी, संगठन सचिव श्रीमती छवि मलिक, कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना मलिक, टीम कोच सत कुमार, आदित्य लांबा, निशांत पंवार, निधि सैनी और आकांक्षा की विशेष भूमिका रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *