श्रीनगर। पाकिस्तान सेना ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना के अनुसार, 28-29 अप्रैल की रात पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, बारामुला और अखनूर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सैनिकों ने भी इस उकसावे का संतुलित और प्रभावी जवाब दिया।
इससे पहले, 27-28 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तान की ओर से कुपवाड़ा और पुंछ के सीमावर्ती इलाकों में इसी तरह की गोलाबारी की गई थी। पिछले पांच दिनों से लगातार पाकिस्तान की सैन्य चौकियों से नियंत्रण रेखा के पार फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं। 26-27 अप्रैल की रात को भी तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के इलाकों में गोलीबारी की गई थी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और उसी झल्लाहट में नियंत्रण रेखा पर फायरिंग कर रहा है। भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई और सेना की बढ़ती ताकत से पाकिस्तान चिंतित और परेशान है।