मुज़फ्फरनगर। प्रदेश में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी और हीटवेव को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शासनादेश के अनुसार अब प्रदेश के सभी परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालय ग्रीष्मकालीन अवकाश तक बदले हुए समय पर संचालित किए जाएंगे।
शासन द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक अब स्कूलों का संचालन प्रातः 7:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि उन्हें दोपहर की तेज गर्मी से बचाया जा सके। यह निर्देश सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आदेश की पालना न करने वाले विद्यालयों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ऐसे में यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।