जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। बैसारन घाटी में हुए इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक घायल हैं। मारे गए लोगों में इटली और इजराइल के दो विदेशी नागरिक, दो स्थानीय लोग, और बाकी गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु व ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं।
हमला दोपहर करीब 2:45 बजे हुआ, जब आतंकियों ने घाटी में घूम रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने पहले एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी और बाकी पर्यटकों पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो गए। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
हालांकि शुरुआती जानकारी में प्रशासन ने एक मौत की पुष्टि की थी, लेकिन चार घंटे बाद एजेंसियों ने 26 लोगों की मौत की पुष्टि की। मृतकों में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, हिमांशी नरवाल, शालिंदर कल्पिया (गुजरात), मंजूनाथ राव (कर्नाटक), एक इटली और एक इजराइल के नागरिक शामिल हैं।
घायलों में विनो भट्ट (गुजरात), एस बालचंद्रू (महाराष्ट्र), अभिजवन राव (कर्नाटक), संतरू (तमिलनाडु), साहसी कुमारी (उड़ीसा), डॉ. परमेश्वर, माणिक पाटिल और रिनो पांडे जैसे पर्यटकों के नाम सामने आए हैं। घायलों का श्रीनगर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
घटना के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर रवाना हुए और उन्होंने राजभवन में सेना और प्रशासन के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से फोन पर बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली।
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हेलिकॉप्टर के माध्यम से नजर रखी जा रही है। घाटी में अलर्ट जारी कर दिया गया है और अमरनाथ यात्रा को लेकर भी सुरक्षा समीक्षा की जा रही है।
हेल्पलाइन नंबर जारी:
पर्यटकों की मदद के लिए अनंतनाग पुलिस ने 9596777669 और 01932225870 नंबर जारी किए हैं। वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर 9419051940 भी उपलब्ध है। श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क के लिए इमरजेंसी नंबर 0194-2457543 और 0194-2483651 जारी किए गए हैं। इसके अलावा एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 भी मदद के लिए उपलब्ध है।
इस हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा और शोक की लहर है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं और आतंकियों की तलाश जारी है।