गाज़ियाबाद (मोदीनगर)। मोदीनगर की कृष्णापुरी कॉलोनी में रहने वाले मोहित त्यागी (30) ने घरेलू कलह और पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। जहरीला पदार्थ खाने से पहले मोहित ने वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजकर अपनी आपबीती साझा की और खुद की मौत का जिम्मेदार पत्नी और ससुराल वालों को ठहराया।
परिजनों के अनुसार, मोहित की शादी वर्ष 2020 में संभल जिले की प्रियंका से हुई थी। शादी के एक साल बाद बेटा हुआ, लेकिन कुछ ही समय में दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। मोहित के स्वजन का आरोप है कि प्रियंका छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती थी, गालियां देती थी और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी। मोहित यह सब चुपचाप सहता रहा क्योंकि वह परिवार और बेटे को टूटने नहीं देना चाहता था।
करीब छह महीने पहले प्रियंका जेवरात लेकर अपने मायके चली गई। इस संबंध में मोहित ने मोदीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच, दो दिन पहले संभल पुलिस का कॉल आया, जिसमें मोहित को थाने बुलाया गया। बताया गया कि प्रियंका ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत दी है।
इससे आहत होकर मोहित ने वॉट्सऐप पर अपने परिचितों को मैसेज भेजा, जिसमें लिखा कि अब मैं अपनी बेगुनाही का सबूत नहीं दे सकता जब तक मैं मर न जाऊं। मैं अपने परिवार की इज्जत के लिए ये कदम उठा रहा हूं।”
इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे मोदीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन उपचार के दौरान मोहित की मौत हो गई।
मोहित ने अपने आखिरी संदेश में अपने बेटे को दादा-दादी के सुपुर्द करने की इच्छा जताई थी। स्वजन ने मोदीनगर थाने में पत्नी और ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है।
एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।