मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हालिया सांप्रदायिक हिंसा के बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक अमीरुल इस्लाम ने आम नागरिकों से माफी मांगी है। उन्होंने घटना को “दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए कहा कि स्थानीय विधायक होने के नाते वे इस स्थिति के लिए जिम्मेदारी लेते हैं और जनता से क्षमा याचना करते हैं।
अमीरुल इस्लाम ने कहा कि जो हुआ है, वह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं धुलियान के नागरिकों से विशेष रूप से माफी मांगता हूं। यह स्थिति नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और बाजारों व दुकानों को खुला रखें।
विधायक ने आगे कहा कि धुलियान में अब हालात सामान्य हैं और पिछले चार-पांच दिनों से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।
“गाड़ियां चल रही हैं, दुकानें खुली हैं, लोग अपने-अपने कामों में लगे हैं। बाहर से माल लदे ट्रक आ रहे हैं और माल की ढुलाई हो रही है। यह सब इस बात का प्रमाण है कि स्थिति नियंत्रण में है।”
अमीरुल इस्लाम ने कहा कि कुछ लोग अब भी अशांति का माहौल दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। “जब अफवाहें रुक जाएंगी, तब हालात पूरी तरह सामान्य हो जाएंगे। मैं खुद अभी धुलियान में खड़ा हूं और देख रहा हूं कि हर ओर लोग अपने-अपने काम में व्यस्त हैं।”
उन्होंने बताया कि स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, मंगलवार से अब तक इलाके की मंडियों में करीब 30 ट्रक माल उतर चुका है। यह स्पष्ट संकेत है कि लोग कामकाज में लौट चुके हैं।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अमीरुल इस्लाम ने कहा कि “हिंदू और मुस्लिम एक हैं। कुछ दंगाई और बदमाश ऐसे काम करते हैं, जिनसे किसी धर्म को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। यहां सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर रहते हैं।” उन्होंने कहा कि विश्वास की डोर कमजोर होने से ही ऐसे हालात पैदा होते हैं, और हमें आपसी विश्वास को फिर से मजबूत बनाना होगा।