मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह तथा पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रशान्त कुमार की अगुवाई में जिला निरीक्षण समिति द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर), आर्यपुरी, मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण में समिति के सदस्यगण — जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. विपिन कुमार (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी), सर्वेश कुमार (प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई), जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि, डॉ. अर्पण जैन, श्रीमती पूनम शर्मा तथा मोहम्मद शावेज — सम्मिलित रहे।
समिति द्वारा संप्रेक्षण गृह में किशोरों हेतु उपलब्ध आवासीय व्यवस्था, भोजन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, साफ-सफाई एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की बिंदुवार जांच की गई। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं पुलिस अधीक्षक (अपराध) महोदय ने संप्रेक्षण गृह में रह रहे किशोरों से संवाद कर उनकी समस्याएं एवं संस्थागत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अपर जिलाधिकारी महोदय ने संस्था प्रभारी मोहित कुमार को निर्देशित किया कि आवासित किशोरों के लिए स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही, 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके निरुद्ध किशोरों को नियमानुसार जिला कारागार में स्थानांतरित करने एवं बीमार किशोरों को नियमित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन कार्यालय से आंकड़ा विश्लेषक सचिन कुमार एवं संप्रेक्षण गृह का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।